CM Vishnudev Sai : दिल्ली दौरे से वापस लौटे मुख्यमंत्री साय, PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात, प्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज़, मीडिया से बोले….

CM Vishnudev Sai. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर दिल्ली प्रवास से लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी, इसके साथ ही प्रदेश की स्थिति से अवगत कराया | मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे से लौटते ही प्रदेश में कैबिनेट मंत्री के दो नए नामों को लेकर सुगबुगाहट तेज़ हो गई है.

CM Vishnudev Sai. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करने के लिए काम कर रही है, और हम कैसे नक्सलियों के खिलाफ लड़ रहे हैं. मैने प्रधानमंत्री मोदी को नियाद नेलानर से गांव वालों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विकसित छत्तीसगढ़ पर विजन डॉक्यूमेंट पर तैयार हो रहा है,

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि पीएम मोदी को अमृतकाल और छत्तीसगढ़ विजन 2047, ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पिछले 6 महीने में नक्सल विरोधी अभियानों में की गयी कार्रवाई की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी। साथ ही उन्होंने नियद नेल्लानार योजना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद वो गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए निकल चुके हैं।

पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री साय ने दिल्ली में छत्तीसगढ़ के सांसदों से संसद भवन में मुलाकात की। इस दौरान राज्य मंत्री तोखन साहू, सांसद विजय बघेल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत कई सांसदों से मुलाकात की।

Related Articles