CG: बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने ली बैठक : नगरीय निकाय चुनाव समेत लिए गए कई अहम् फैसले
नगरीय निकाय चुनाव से पहले आज छत्तीसगढ़ बीजेपी कार्यालय में बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई, बैठक भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के नेतृत्व में हुई, बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए ,साथ ही बैठक में तिरंगा यात्रा की रुपरेखा तैयार बनाई गई।
छत्तीसगढ़ बीजेपी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिसमें बीजेपी द्वारा 11, 12 और 13 अगस्त को भाजपा प्रदेशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी। वहीं 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। साथ ही 12, 13 और14 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान होगा। 5 अगस्त को प्रदेश, जिला और मंडलों में बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। जिसमें हर बूथ पर 21 अगस्त से 25 अगस्त तक 51 पेड़ लगाए जाएंगे।
वही केन्द्रीय स्तर पर कार्यक्रम के समन्वय की दृष्टि से केन्द्रीय स्तर पर राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ के साथ तेजस्वी सूर्या, वानथी श्रीनिवासन, अनिल एंटोनी, वी. मुरलीधरन, त्रिलोक जामवाल , गुरू प्रकाश पासवान रहेंगे।
निगम मंडलों की नियुक्ति को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि समय आने पर निगम मंडलों की नियुक्ति की जाएगी, समय पर फैसला लिया जाएगा , विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीतने के बाद हमारी कार्यकर्ता अब नगरीय निकाय चुनाव में मेहनत करेंगे।
प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन,प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे,केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ,विधायक विक्रम उसेंडी,पुन्नुलाल मोहिले, समेत कई पदाधिकारी शामिल थे बैठक में।