CG NEWS : BJP विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, काम नहीं होने पर अधिकारियों को उल्टा लटका देने की कह रहे बात…देखिये वीडियो
CG NEWS. छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक इंद्रकुमार साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर उल्टा लटका देने की बात कह रहे हैं. वायरल वीडियो 7 जुलाई रथ यात्रा के दिन का बताया जा रहा है |
अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू एक कार्यक्रम के दौरान सम्बोधित करते हुए कह रहे कि हमे रंगदारी से चलना पड़ेगा, तब हमारा काम तत्परता से होगा। अभी तक संकोच में बीजेपी कार्यकर्ता परिचय नहीं देते थे। अगली बार जब कार्यकर्ता अधिकारियों के पास जाएं तो बाकायदा अपना परिचय दें, अधिकारी के मना करने पर बीजेपी कार्यकर्ता वापस आ जाते थे। अब परिचय देकर कहेंगे काम करना है कि नहीं बताओ। इसके बाद भी अधिकारी नहीं सुनते हैं तो जरूरत पड़ने पर उन्हें उल्टा लटका दिया जाएगा.