देश - विदेश
PM का छत्तीसगढ़ दौरा…,7 अगस्त को PM मोदी आएंगे भिलाई, नए IIT का करेंगे लोकार्पण
Durg से बड़ी खबर है. 7 अगस्त को PM Modi Bhilai आने वाले हैं. IIT Bhilai के 2 Flyover का लोकार्पण करने के लिए PM Modi छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. चरोदा में रेलवे के सोलर पार्क का भी लोकार्पण कर सकते हैं PM Modi
India News Today Live Update 2 June 2023 : आईआईटी भिलाई का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले हफ्ते में भिलाई आ सकते हैं। (PM Modi will Inaugrate IIT Bhilai on August) पीएमओ की ओर आईआईटी को इस संबंध में सूचना दी गई है। हालांकि पीएमओ की ओर से अभी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। करीब एक सप्ताह बाद इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है। सांसद विजय बघेल लगातार पीएमओ के संपर्क में हैं।