IPS D. Shravan: छत्तीसगसढ़ कैडर के IPS D. Shravan की NIA में प्रतिनियुक्ति, राज्य शासन ने दी अनुमति, देखे आदेश
IPS D. Shravan: छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर डी श्रवण पांच सालों के लिए एनआईए में प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं, वे डीआईजी रैंक के अफसर है, राज्य सरकार ने आईपीएस दावुलुरी श्रवण की प्रतिनियुक्ति की अनुमति दे दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
IPS D. Shravan: आईपीएस डी श्रवण छत्तीसगढ़ कैडर के 2008 बैच के अफसर हैं, वे छत्तीसगढ़ के कोंडागांव, कोरबा, मुंगेली,राजनंदगांव, जगदलपुर जिलों के एसपी रहे है साथ ही धुर नक्सल क्षेत्र में सुकमा में पुलिस अधीक्षक भी रहे है।