Contract Teacher Latest News: संविदा शिक्षकों को बड़ा तोहफा, अब हर महीने आएगी इतनी सैलरी, नियमितों की तरह ही मिलेगी ये सुविधाएं

Contract Teacher Latest News: संविदा शिक्षकों की सैलेरी नियमित शिक्षकों के सामान कर दी गई है, विश्वविद्यालय प्रशासन ने संविदा शिक्षकों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए उनकी बेसिक सैलरी नियमित शिक्षकों की तरह निर्धारित करने का निर्णय लिया है।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में संविदा के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की सैलेरी नियमित शिक्षक के बराबर करने का निर्णय किया गया है। वित्त समिति और कार्य परिषद ने इसे मंजूरी भी दे दी है, बताया जा रहा है कि प्रशासन ने तीन वर्ष पूर्व के फैसले को पलटते हुए उनकी बेसिक सैलरी नियमित शिक्षकों की तरह निर्धारित करने का निर्णय लिया है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय में कृषि और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए संविदा पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन इन्हें नियमित प्रोफेसरों की तरह बेसिक सैलरी नहीं मिल रही थी। यूजीसी और एआईसीटीई के मानक के अनुसार संविदा शिक्षकों की बेसिक सैलरी नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदनाम के अनुरूप ही होना चाहिए।

CG Vidhan Sabha – संविदाकर्मियों का नियमितिकरण के मुद्दे पर सदन में सवाल, सीएम साय ने क्‍या दिया जवाब…पढ़िये

नियुक्त शिक्षक इसकी विसंगतियों की तरफ ध्यान दिलाते रहते थे। नैसर्गिक न्याय को देखते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इसे वित्त समिति और कार्य परिषद में ले जाने का निर्णय लिया था। दोनो ही समितियों ने संविदा असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी 57,700 रुपये किए जाने पर मुहर लगा दी है।

कम सैलरी से नहीं जुड़ पाती सर्विस
मात्र सात सौ रुपये वेतन कम होने के कारण संविदा शिक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए तय क्राइटेरिया से बाहर थे। इस वजह से उनकी सर्विस आगे नहीं जुड़ पाती। अब वे नियमित असिस्टेंट प्रोफेसरों की तरह ही एसोसिएट प्रोफेसर के लिए अर्ह होंगे।

Related Articles