Recruitment 2024: वन विभाग में वैकेंसी, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये होनी चाहिए हाइट, अप्लाई करने से पहले कर लें चेक
Recruitment 2024: झारखण्ड वन विभाग में सहायक वन संरक्षक भर्ती हेतू अधिसूचना जारी कर दी गई है। वन विभाग में 78 पदों पर भर्ती की जाएगी, झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की तरफ से सहायक वन संरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय यथा-कृषि, कृषि अभियांत्रिकी, रसायन विज्ञान, वानिकी, भूगर्भ शास्त्र, पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जन्तु विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान के साथ स्नातक में किसी एक विषय के रूप में अथवा संबंधित विषय में प्रतिष्ठा के रूप में सम्मिलित रहा हो अथवा सिविल, मैकेनिकल एवं केमिकल में अभियंत्रण डिग्री प्राप्त की हो।
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट है।
अप्लाई करने वाले सामान्य / ईबीसी / बीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये है।
वेतन
वन क्षेत्र पदाधिकारी: (₹9,300 – ₹34,800) (ग्रेड पे – v4200) लेवल-6
सहायक वन संरक्षक: (₹9,300 – ₹34,800) (ग्रेड पे – ₹5400) लेवल-9
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अगस्त तय की गई है. भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 18 अगस्त को आयोजित की जा सकती है।