Chhattisgarh News: SDM की गाड़ी को टक्कर मार BJP नेता ने की बदसलूकी, गैंग के साथ दी धमकी-गाली, तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ के दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां नशे में धुत भाजपा नेता और उसके सहयोगियों पर उप जिलाधिकारी (SDM) के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले SDM की गाड़ी को टक्कर मारी और फिर उनके साथ अभद्रता और हाथापाई की।

घटना के बाद SDM ने तत्काल पद्मनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 8 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार सभी आरोपी नशे की हालत में थे और इन्होंने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ-साथ एक वरिष्ठ अधिकारी से अमर्यादित व्यवहार किया। मामले को लेकर प्रशासनिक गलियारों में नाराजगी का माहौल है।

मिली जानकारी के मुताबिक एसडीएम हितेश पिस्दा अपनी कार से जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब 9 बजे पोटिया चौक पर विपरीत दिशा से आ रही कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जब एसडीएम ने इसका  विरोध किया, तो कार सवार युवक विवाद करने लगे।  इनमें BJYM नेता राकेश यादव भी था।

वहीं, अब तक भाजपा की ओर से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

close