सेवानिवृत्त जस्टिस उबोवेजा बनाए गए छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोकायुक्त, राजभवन से अधिसूचना जारी
छतीसगढ़ राज्यपाल के नाम से आदेश जारी करते हुए पूर्व बिलासपुर उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति रह चुके इंदर सिंह उबोवेजा को प्रमुख लोकायुक्त नियुक्त किया गया है, वे . 22 अगस्त, 2024 से अपने नए पद का कार्यभार संभालेंगे। राज्यपाल के आदेशानुसार, छत्तीसगढ़ लोक आयोग अधिनियम, 2002 की धारा 3 की उपधारा (5) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए यह नियुक्ति की गई है।
बता दें कि मूलतः सरायपाली बसना निवासी जस्टिस उबोवेजा विधि विभाग में सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वे औद्योगिक न्यायालय के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।