CG मंत्रिमंडल विस्तार: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, CM साय 11 बजे पहुंच रहे राजभवन, नए मंत्रियों के शपथ कार्यक्रम पर चर्चा!
छत्तीसगढ़ में जल्द दो नए मंत्रियों की शपथ हो सकती है, CM विष्णुदेव साय आज सुबह 11 बजे राजभवन पहुंच रहे है, राज्यपाल और साय के बीच करीब आधे घंटे की वन टू वन चर्चा होगी। Cabinet Expansion मंत्रिमंडल का विस्तार पर चर्चा हो सकती है, साथ ही शपथ समारोह पर भी चर्चा हो सकती है।
chhattisgarh big news Brijmohan Agarwal बृजमोहन अग्रवाल का मंत्री पद से इस्तीफा मंजूर – बता दें कि राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सलाह पर बृजमोहन अग्रवाल का 20 जून 2024 को मंत्री पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 20 जून 2024 को ही इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि बृजमोहन अग्रवाल ने 19 जून को ही राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा था। ज्ञातव्य है कि बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा निर्वाचन 2024 में रायपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद के रूप में निर्वाचित हुए हैं।