Bilaspur News; मालिश की आड़ में जिस्मफरोशी! शिकायत पर पुलिस ने की स्पा सेंटरों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
बिलासपुर, 30 जुलाई 2025. शहर के स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों की आशंका के चलते पुलिस ने मंगलवार को चार स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई नगर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में की गई, जिसमें मौके पर युवतियों से पूछताछ की गई और उनके बैग भी तलाशी गए।
पुलिस ने यह कदम गोपनीय सूचना और लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर उठाया। बताया गया कि कुछ सेंटरों में मालिश की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित होने की आशंका जताई गई थी। एसएसपी रजनेश सिंह ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने न्यायधानी में इस तरह से कोई अनैतिक गतिविधि संचालित ना हो इस उद्देश्य से सभी स्पा सेंटरों में सघन जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों की टीम बनाकर अचानक शहर में संचालित सभी स्पा सेंटरों में एक साथ दबिश की कार्यवाही करवाई।
जिले में संचालित स्पा सेंटरों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि संचालित ना हो इस उद्देश्य से एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश मिलने के बाद एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह,सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल, डीएसपी रश्मित कौर चावला, डीएसपी भारती मरकाम,डीएसपी अनीता मिंज के नेतृत्व में अलग-अलग टीम तैयार की गई। टीमों ने शहर के अलग अलग हिस्सों में संचालित स्पा सेंटरों में एक साथ दबिश दी।
जिन स्पा सेंटरों में छापा मारा गया:
-
सिविल लाइन, सरकंडा और व्यापार विहार क्षेत्र में संचालित कुल 4 सेंटर
-
सेंटरों में मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों की जांच
-
सेंटर के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए
पुलिस की कार्रवाई:
-
युवतियों के बैगों की तलाशी ली गई, किसी आपत्तिजनक वस्तु या दस्तावेज़ की जांच की गई
-
संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि कोई अनैतिक गतिविधि सामने आती है तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी
-
स्पा सेंटरों के लाइसेंस और अनुमति दस्तावेजों की वैधता भी जांची जा रही है
इन स्पा सेंटरों में दी गई दबिश
थाना तारबाहर क्षेत्र में स्थित एलिमेंट स्पा बंसीवाला बिल्डिंग, सनराइज स्पा व्यापार विहार, खुशी स्पा नारायणा प्लाजा एवं थाना सरकंडा क्षेत्र में ईव स्पा में चेकिंग किया गया।