Baloda Bazar News : शिक्षक गिरफ्तार…बलौदाबाजार हिंसा के ‘मास्टरमाइंड’ शिक्षक समेत 3 गिरफ्तार, पूरे आंदोलन में मंच संचालक था मोहन बंजारे, भड़काउ भाषण देकर लोगों को किया था इकट्ठा

Baloda Bazar News. बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, 10 जून को बलौदाबाजार के कलेक्ट्रेट में हुए तोड़फोड़ के लिए लोगों को उकसाने वाले मुख्य आरोपी शिक्षक मोहन बंजारे समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, पकडे गए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अभी तक इस मामले में कुल 163 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Baloda Bazar News. पुलिस के अनुसार, मुख्य साजिशकर्ता मोहन बंजारे ने संपूर्ण आंदोलन में मंच संचालक का काम किया था। धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाकर एक आदतन साजिशकर्ता की भांति दूसरे जिलों से लोगों को बलौदाबाजार धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए उकसाकर, भड़काते हुए अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए तैयार किया था। साथ ही मंच संचालक के रूप में उत्तेजित व भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों को मंच में बुलाकर धरना प्रदर्शन में आए लोगों को भड़काने का काम किया था। इससे आक्रोशित हाेकर भीड़ ने कलेक्ट्रेट और परिसर में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी को अंजाम दिया था।

आरोपियों के नाम

पुलिस ने मोहन बंजारे के साथ कोमल संभाकर निवासी शुभ ऑटो पार्ट्स जैतखाम के पास सिहावा रोड धमतरी जिला धमतरी, वही दिनेश कुमार बंजारे उम्र 48 साल निवासी रमनटोला मचवा भाटा केंद्री विद्यालय के पास महासमुंद जिला महासमुंद, इसके साथ ही विजय कुमार बंजारे उम्र 44 निवासी कन्हार पूरी थाना भीमखोज खल्लारी जिला महासमुंद, और मोहन लाल बंजारे उम्र 50 साल निवासी ग्राम हरिनभट्ठा थाना गिधपुरी एवं बालसमुंद रोड वार्ड नंबर 12 पलारी थाना पलारी को गिरफ्तार किया गया है ।

Related Articles