सूरजपुर में आगजनी और तोड़फोड़, आक्रोशित भीड़ ने SDM पर बोला हमला, भागकर बचाई अपनी जान
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कांस्टेबल ताबिल शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद पूरे शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है, आक्रोशित भीड़ ने जहां आरोपी कुलदीप साहू के घर को आग लगा दिया है, वही भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे एसडीएम जगन्नाथ वर्मा पर भीड़ ने हमला बोल दिया है, एसडीएम ने भीड़ से भागते हुए अपनी जान बचाई है।
हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के शव मिलने के बाद से पूरे शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लोग आक्रोशित होकर सड़क पर निकले हुए है, पूरे शहर को बंद किया गया है, तनावपूर्ण की स्थिति बनी हुई, एसडीएम जगन्नाथ वर्मा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे हुए थे, इसी दौरान भीड़ ने एसडीएम पर भी हमला बोल दिया, एसडीएम भीड़ से अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा।
बता दें कि सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. डबल मर्डर से इलाके की गुस्साई भीड़ ने आरोपी आदतन बदमाश कुलदीप साहू के घर को आग हवाले कर दिया है. इसके साथ ही उसकी गाड़ी और गोदाम में भी आग लगा दी गई है. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे एसडीएम जगन्नाथ वर्मा पर भी भीड़ ने हमला कर दिया और एसडीएम ने भागकर अपनी जान बचाई. इधर इस घटना को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है ।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में काफी तनाव की स्थिति बनी हुई है, हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और उसकी बेटी की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया है, पूरे क्षेत्र में काफी तनाव की स्थिति बनी हुई है, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है।
CGPSC नियुक्ति : रिटायर IAS रीता शांडिल्य बनी CGPSC की नयी चेयरमैन, शासन ने जारी की अधिसूचना
सूरजपुर थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की रविवार की देर रात घर में घुसकर आरोपी कुलदीप साहू ने चाकू और तलवार से बेरहमी से हत्या कर दी है, हत्या के बाद आरोपी ने दोनों की लाश को पांच किलोमीटर दूर नहर के पास खेत में फेंक दिया था।
हेड कांस्टेबल ताबिल शेख सूरजपुर में रिंग रोड के पास स्थित मकान में अपनी पत्नी मेहू फैज और 16 वर्षीय बेटी आलिया शेख के साथ रह रहे थे, वे रात में ड्यूटी पर गए हुए थे जब वे वापस ड्यूटी से लौटे तो देखा की उनके पत्नी और बेटी घर पर नहीं थे, पूरा घर का समान बिखरा हुआ था, खून के छींटे भी आसपास फैला हुआ था, हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख ने इसकी सूचना थाने को दी मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों की तलाश शुरू की।
रविवार की सुबह हेड कांस्टेबल ताबिल शेख की पत्नी और उसक बेटी की लाश उनके घर से पांच किलोमीटर दूर नहर के पास खेतों में मिला, हत्या के विरोध में शहरवासियों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया और आरोपी कुलदीप साहू के घर को आग के हवाले कर दिया है।
प्रदेश में बनेगे चार नए मेडिकल कॉलेज, करोड़ों रुपए का ई-टेंडर जारी, CGMSC होगी निर्माण एजेंसी
वहीं आक्रोशित भीड़ पुलिस से आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे है, सूरजपुर बंद का एलान किया गया है, घटना के बाद से पूरा शहर बंद है क्षेत्र में काफी तनाव की स्थिति है, हालंकि पुलिस द्वारा भरी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, लेकिन स्थिति अभी तक तनावपूर्ण बनी हुई है।