दाल-भात योजना बंद होने पर नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने भूपेश सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- चुनाव आयोग से अनुमति लेकर योजना जारी रखे सरकार….BJP नहीं करेगी विरोध

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में दाल-भात योजना बंद होने के लिए भूपेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है | नेताप्रतिपक्ष ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के समक्ष योजना के बारे में अच्छे से नहीं बता पाई जिसके कारण केडंरा सरकार ने योजना बंद की है |

इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर भूपेश सरकार इस योजना को निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर दुबारा जारी रखे, बीजेपी किसी बीच तरह से कोई विरोध नहीं करेगी |

वही भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस की नियत ठीक नहीं है आगे चलकर ये सरकर नमक और चना योजना को भी बंद कर सकती है | आज प्रदेश की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है | प्रदेश कर्ज में डूबी हुई है | कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है |

बता दें कि प्रदेशभर के दाल-भात केंद्रों को कोटे से चावल का आवंटन रियायती दरों पर किया जाता था। इसी वजह से इन सेंटरों में लोगों को 10 रुपए में भोजन मिलता था। लेकिन केंद्र की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक अब रियायती दरों पर चावल का आवंटन नहीं किया जाएगा।

Related Articles

close