Beaking : भूपेश सरकार का एक और बड़ा निर्णय!…जनसंपर्क विभाग को 17 न्यूज़ एजेंसियों की सेवाएं समाप्त करने का आदेश, सिर्फ दो PTI और UNI की सेवाएं बनी रहेगी….मासिक पत्रिका जनमन भी बंद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार सरकारी बेफिजूल खर्चों पर नियंत्रण करते दिखाई दे रहे हैं | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यानि शनिवार को मंत्रालय में जनसंपर्क विभाग के कार्यो की समीक्षा की । उन्होंने जनसंपर्क विभाग में ली जा रही 19 न्यूज एजेंसी में से यूएनआई और पीटीआई को छोंड़कर शेष सभी एजेंसियों की सेवाएं  समाप्त करने के निर्देश दिए।

बता दें आज भूपेश बघेल चार बड़े विभाग का समीक्षा बैठक ले रहे हैं | इसी के तहत जनसंपर्क विभाग की भी बैठक ली गई | बैठक में जनसम्पर्क विभाग की मासिक पत्रिका जनमन का प्रकाशन भी बंद करने कहा गया है । पत्रकार अधिमान्यता नियम का परीक्षण कर नियमो को शिथिल करने कहा । प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने नियम प्रारूप तैयार करने के कार्य मे तेजी लाने निर्देशित किया । निगम, मंडलो एवं विभागों से संवाद की बकाया राशि की वसूली के संबंध में विभागीय सचिवों के स्तर पर समीक्षा कर भुगतान कराने की कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है |

Related Articles

close