मरीजों की जान से खिलवाड़ : मोबाइल टॉर्च की रोशनी में डॉक्‍टरों ने किया नसबंदी का ऑपरेशन

बिलासपुर जिला अस्पताल में मरीजों के जिंदगी के साथ खेलवाड़ की जा रही है, इतनी बड़ी अस्पताल होने के बाद भी अस्पताल की व्यवस्था काफी बिगड़ी हुई है, अस्पताल में एक और लापरवाही का मामला सामने आई है, जहां डॉक्टरों ने एक मरीज का मोबाइल के टॉर्च की रोशनी से ऑपरेशन कर दिया।

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले के जिला अस्पताल में सोमवार को नसबंदी के ऑपरेशन के दौरान अचानक बिजली चली गई, स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि डॉक्टरों को मोबाइल टॉर्च की मदद से मरीज का ऑपरेशन करना पड़ा, अचानक से बिजली चले जाने पर डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए मोबाइल के टॉर्च की रोशनी से ऑपरेशन किया।

बताया जा रहा है कि और भी कई मरीजों का उस दिन ऑपरेशन होना था लेकिन बिजली नहीं होने के कारण नसबंदी सहित और अन्य ऑपरेशनों को भी टालना पड़ा।

CG – अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता का आयोजन, ओलंपिक विजेता मनु भाकर समापन समारोह में होंगी शामिल

7 जनरेटर है अस्पताल में
जानकारी के मुताबिक अस्पताल में 7 जनरेटर है, डीजल की कमी के कारण सभी और सभी जनरेटर का बंद होना बताया जा रहा है, जो ये एक तरह की अस्पताल प्रशासन की लापरवाही है, लाइट की वजह से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

 

 

 

Related Articles

close