बिग ब्रेकिंग : रेणू की सभा में “जोगी की सरकार” बनाने की अपील, चुनाव चिन्ह के साथ मांग रहे वोट, देखिये वीडियो
खुद को कांग्रेस की सिपाही बताने वाली मैडम जोगी एकबार फिर गुलाबी गैंग के साथ खड़ी नजर आ रही है | कोटा विधायक रेणू जोगी के कार्यक्रम के एक वीडियो में तिरंगा गमछा डाले डॉक्टर जोगी के समर्थक गुलाबी गमछे में साथ दिखाई दे रहे हैं, साथ ही जोगी की सरकार बनाने की अपील भी कर रहे हैं | अब रेणु जोगी का जनसंपर्क कांग्रेस को मजबूत कर रहा है या जोगी कांग्रेस को, यह कांग्रेस के बड़े नेता इस वीडियो को देखने के बाद अंदाजा लगा सकते है |
बता दें कि यह वीडियो कोटा क्षेत्र के सलखा नवागांव स्थित दल्हा बाबा आश्रम में पौधरोपण कार्यक्रम का है, जिसमें कोटा विधायक रेणू जोगी अपने समर्थकों के साथ बतौर अतिथि उपस्थित है | इस वीडियो में गुलाबी गमछा वाले जोगी समर्थक बैकुंठनाथ जायसवाल बोले रहे हैं कि –
जोगी जी पूरा क्षेत्र के विकास के लिए, छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हल जोतता किसान लेकर छत्तीसगढ़ में नया पार्टी के गठन किये हैं, इस शुभावसर में मैं निवेदन करूँगा कि जिस तरह से विधायक महोदया ने किसानों के पैसा को दिलाने और विधानसभा के विकास के लिए प्रयास कर रही हैं, वैसे ही छत्तीसगढ़ को नया स्वरुप देने का सपना जोगी जी देखे हैं | साथ चलने का विचार, गांव गरीब के सेवा करने के लिए जोगी जी का सरकार बनाना है, ताकि बहुत सुन्दर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा सके |
इस दौरान जोगी कांग्रेस के मनोज गुप्ता, शिवराम मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
हालाँकि मैडम जोगी कुछ दिनों पहले भी जनसम्पर्क के दौरान गुलाबी फ़ौज के साथ देखे जा चुकी है | मैडम जोगी के जनसम्पर्क में कांग्रेस कार्यकर्ता कम और गुलाबी फ़ौज ज्यादा देखने को मिल रही है |
कोटा क्षेत्र के कांग्रेसियों के लिए रेणु जोगी का कांग्रेस में रहना समस्या बन गया है । अब चाहकर भी कांग्रेसी यह नहीं कह पा रहे हैं कि उनकी विधायक जनसंपर्क पर हैं और कांग्रेस के लिए प्रचार प्रसार कर रही है |