Transfer News: राज्य में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, आईएएस, आईपीएस समेत 21 राज्य प्रशासनिक अफसरों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट

Transfer News: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले, राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक बदलाव किया है। हरियाणा सरकार ने 10 एचसीएस, 9 आईपीएस और 2 आईएएस अफसरों को बदल दिया है।दोनों विभागों ने अलग-अलग आदेशों को पारित किया है।

  • गृह विभाग और शहरी निकाय विभागों में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत रहे सीनियर आइएएस अधिकारी महावीर कौशिक को भिवानी का नया जिला उपायुक्त बनाया गया है।
  • नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही अंबाला की पूर्व मंडलायुक्त रेणु एस फुलिया को सरकार ने गृह विभाग में प्रथम व द्वितीय सचिव के रूप में कार्यभार प्रदान किया है।

ये भी पढ़ें : IAS Transfer: राज्य में आईएएस अफसरों का तबादला, दो जिलों के कलेक्टर बदले गए, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

9 आईपीएस अफसरों के तबादले

  • शत्रुजीत कपूर को हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन पंचकूला का चेयरमैन ।
  • शिवचरण को फरीदाबाद का जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस।
  • ओम प्रकाश सिंह को हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन पंचकूला का मैनेजिंग डायरेक्टर ।
  • अरशिंदर सिंह को SCRB पंचकूला का डायरेक्टर ।
  • ममता सिंह को एडीजीपी साइबर ।
  • अरुण सिंह को आईजीपी मॉर्डेनाइजेशन ।
  • अशोक कुमार को हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच का आईजीपी ।
  • ओम प्रकाश को PTC सुनारिया रोहतक के आईजीपी ।

ये भी पढ़ें : Transfer News: राज्य के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, आदेश जारी,देखें लिस्ट

10 एचसीएच अफसरों के तबादले

  • हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड में सचिव के पद पर कार्यरत एचसीएस अधिकारी राकेश संधू को मुख्यमंत्री का ओएसडी (ग्रीवेंस) ।
  • एचएसवीपी पंचकूला की प्रशासक वर्षा खनगवाल की सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन)।
  • एचसीएस सुभिता ढाका गुरुग्राम नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त ।
  • विवेक चौधरी को एचएसवीपी कुरुक्षेत्र का एस्टेट ऑफिसर।
  • एचसीएस राजेश कुमार-प्रथम को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त ।
  • पानीपत में जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार को जिला परिषद करनाल के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार ।
  • एचसीएस प्रशांत सूक्ष्म सिंचाई एंड कमांड एरिया डेवलपमेंट अथारिटी में OSD ।
  • नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे संयम गर्ग को सरकार ने मानव संसाधन निदेशालय में संयुक्त निदेशक।
  • पुलकित मल्होत्रा को एस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी जगाधरी नियुक्त ।
  • एचसीएस हरप्रीत कौर सहकारी समितियां हरियाणा की संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन)।

ये भी पढ़ें : IAS Transfer: राज्य में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला, 50 सीओ बनेंगे एएसपी…देखें लिस्ट

Related Articles