शिक्षा विभाग में छुट्टी लेने का सिस्टम बदला : शिक्षकों – कर्मचारियों को अब छुट्टी के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन, नया आदेश जारी

छत्तीसगढ़ के शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को छुट्टी लेने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसके लिए राज्य सरकार ने एक पोर्टल तैयार किया है, जिसमें शिक्षक और कर्मचारी छुट्टी के लिए आवेदन दे सकेंगे । डीपीआई द्वारा जारी आदेश के अनुसार 12 अगस्त से सभी स्कूलों और प्रशासकीय कार्यालयों में अवकाश प्राप्ति और स्वीकृति की प्रक्रिया आनलाइन पोर्टल के जरिये होगी। इस तारीख के बाद अगर किसी शिक्षक ने ऑफलाइन छुट्टी का आवेदन किया, तो वो खुद ब खुद निरस्त हो जायेगा।

डीपीआई द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1 अगस्त 2024 से सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में तथा 12 अगस्त 2024 से समस्त शैक्षणिक एवं प्रशासकीय कार्यालयों में अवकाश प्राप्ति एवं स्वीकृत की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जावेगी उपरोक्त दिनांक के पश्चात ऑफलाइन किया गया आवेदन स्वमेव निरस्त माना जाएगा। वही ऑफलाइन माध्यम से स्वीकृति करने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles