Trending

IPS Transfer 2024 : आईपीएस अफसरों के तबादले, कई जिलों में SP बदले, देखिये लिस्ट

राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है, इसके साथ ही कई जिलों में एसपी भी बदला गया है, जारी आदेश के अनुसार मंचेरियल रमागुन्डम में डीसीपी पद पर तैनात आईपीएस ऑफिसर अशोक कुमार को जगतियाल एसपी पद पर भेजा गया है। उन्होनें आईपीएस सुनप्रीत सिंह की जगह ली है। सूर्यापेट के नए एसपी सुनप्रीत सिंह को बनाया गया है। राहुल हेगड़े को डीसीपी, ट्रैफिक हैदराबाद पद पर तैनात किया गया है। एल सुब्ब्रायडू को डीसीपी, ट्रैफिक हैदराबाद पद से हटाकर O/o डीजीपी, (एक्सओपीएफ), तेलंगाना, हैदराबाद पद पर भेजा गया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले राज्य में 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ था। कई जिलों में जिलाधिकारी बदले गए थे। बालानगर ज़ोन, साइबराबाद के डीसीपी पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी टी.श्रीनिवास राव को जोगुलामाबा गडवाल एसपी पर पद स्थानंतरित किया गया है। इस पद पहले श्रीमती रीतिराज तैनात थी, जिन्हें एंटी-करप्शन ब्यूरो में ज्वाइंट डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है। बालानगर साइबराबाद के नए डीसीपी के.सुरेश होंगे। उन्होनें टी.टी.श्रीनिवास राव की जगह ली है। तेलंगाना साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो के नए एसपी बैच 2016 के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन होंगे। पुलिस, सीआईडी के एसपी पद पर विश्वजीत कामपति को तैनात किया गया है। एसआईबी, इंटेलिजेंस एसपी बी.राजेश को शामशाबाद का डीसीपी बनाया गया है।

Related Articles