IPS इस्तीफा : IPS अफसर आनंद मिश्रा ने दिया इस्तीफा, बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा
आनंद मिश्रा की की गिनती असम के बेहद तेज तर्रार पुलिस अफसर में होती है। आनंद मित्रा के बीजेपी के कई बड़े नेताओं से उनके बहुत बेहतर संबंध हैं। उन्होंने अपने आवेदन में निजी जीवन में स्वतंत्रता और सामाजिक सरोकार पर अपना ध्यान केंद्रित करने की बात कही है।
असम के तेज तर्रार आईपीएस अफसर आनंद मिश्रा ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कहते हुए इस्तीफा दिया कि वह सामाजिक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। उन्हें हाल ही में मणिपुर हिंसा की जांच के लिए विशेष जांच दल में नियुक्त किया गया था। उन्होंने अपना त्यागपत्र असम सरकार के मुख्य सचिव को दिया है। वह फिलहाल असम के लखीमपुर जिले में बताओ एसपी तैनात हैं। असम के मुख्य सचिव को लिखे एक पत्र में मिश्रा ने अपने इस्तीफे के लिए जीवन में सामाजिक और व्यक्तिगत लक्ष्यों का हवाला दिया।
बीजेपी की टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं मिश्रा

मिश्रा ने खरमास खत्म होते ही 16 जनवरी 2024 के प्रभाव से अपना त्यागपत्र मंजूर करने के लिए असम सरकार से अनुरोध किया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार के आरा के रहने वाले मिश्रा बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व वर्तमान में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे कर रहे हैं। आरा सीट केंद्रीय राज्य मंत्री आरपी सिंह के पास है।
‘फिलहाल राजनीति में शामिल नहीं हो रहा’

मिश्रा ने हमारे सहयोगी ईटी से कहा कि फिलहाल मैं राजनीति में शामिल नहीं हो रहा हूं। मैं अपने लिए समय निकालना चाहता हूं। मुझे अपने लोगों के साथ रहने का समय नहीं मिला। मैं कई बार वहां गया और पाया कि उनके जीवन में शायद ही कोई बदलाव आया हो। मैं उनके लिए काम करना चाहता हूं। बता दें कि मिश्रा जब धुबरी में तैनात थे तो सोशल मीडिया पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी। उनके फिटनेस शासन और गिटार बजाने का हर कोई फैन था।
बक्सर सीट पर मिश्रा की नजर

एक जानकार सूत्र ने बताया कि मिश्रा की नजर बक्सर से बीजेपी के टिकट पर है। मिश्रा एक ब्राह्मण हैं और चौबे (70) भी पार्टी से फिर से नामांकन पर नजर गड़ाए हुए हैं। मिश्रा ने क्षेत्र में एक्टिव हो गए है। वह छात्रों को मुफ्त कोचिंग दे रहे हैं। जब मिश्रा को धुबरी में तैनात किया गया था, तब उनकी फिटनेस व्यवस्था और गिटार बजाने के कौशल के कारण सोशल मीडिया पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी।
