पूर्व विधायक शैलेश पांडे से 20 लाख की फिरौती की मांग की…..बोला, पैसा नहीं दिया तो बेटी को उठा ले जाऊंगा…. जानिए क्या है पूरा मामला

– बढ़ते अपराध चिंता का विषय,अपराधियों के हौसले चरम पर, खुले आम फिरौती और बेटी उठाने की धमकी देना बड़ी बात है— शैलेष पांडेय
– पूर्व विधायक की पत्नी के नंबर पर फोन करके शैलेश से बात की
बिलासपुर। बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे को जान से मारने की धमकी मिली है। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा है कि 20 लाख रुपए दो नहीं तो बेटी को उठा ले जाऊंगा। पूर्व विधायक ने घटना की रिपोर्ट सकरी थाना में दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार आसमा सिटी निवासी शैलेश पांडे बिलासपुर शहर के पूर्व विधायक रहे है।आज बुधवार की दोपहर 11.45 बजे उनकी पत्नी ऋतु पाण्डेय के मोबाइल के एक अनजान नंबर से फोन आया और बोला कि शैलेश पांडे से बात कराओ। शैलेश पांडे ने जब उक्त युवक से मोबाइल में बात की तो उसने सीधे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि 20 लाख रुपए दो नहीं तो सहकारिता की उप पंजीयक मंजू पांडेय की बेटी को उठा कर ले जाऊंगा।इतना सुनते ही पूर्व विधायक ने उससे कहा भी कि आप पूर्व विधायक को फोन लगाए हो। तब भी फोन करने वाले ने धमकी देकर अश्लील गाली गलौच और धमकी देने लगा।इसके बाद विधायक ने सीधे एसएसपी को घटना की सूचना दी। और उसके बाद सकरी टीआई प्रदीप आर्या के पास जाकर घटना की पूरी जानकारी दी। पूर्व विधायक शैलेश पांडे की रिपोर्ट पर सकरी पुलिस ने धारा 296,351(2) के तहत अपराध कायम कर लिया है।
इस मामले को लेकर खुद पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि मंजू पांडेय की बेटी को उठाने की धमकी देने वाले ने मेरी पत्नी को फोन करके मेरे से बात की और उसके बाद सहकारिता की उप पंजीयक की बेटी को उठाने की बात कही।
सकरी टीआई प्रदीप आर्या ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि आरोपी की खोजबीन की जा रही है।