कांग्रेस विधायक दल ने बुलाई अहम बैठक, देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर होगी चर्चा,
रायपुर : भिलाई विधायक देवेंद्र की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने 20 अगस्त को विधायक दल की अहम बैठक बुलाई है, बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर स्मरण और श्रद्धांजलि के साथ-साथ भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी और प्रदेश के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
विधायक दल की बैठक 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में होगी, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक 20 अगस्त को 10:30 बजे नेता प्रतिपक्ष कार्यालय छत्तीसगढ़ विधानसभा में आहूत की गई है. बैठक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर स्मरण श्रद्धांजलि और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी समेत प्रदेश के विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।
बता दें कि बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने कल 17 अगस्त को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को उनके निवास से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद विधायक को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए विधायक को तीन दिनों के न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल भेजा गया, विधायक देवेंद्र यादव तीन दिन तक रायपुर के सेंट्रल जेल में रहेंगे।