साय सरकार ने पलटा भूपेश सरकार का आर्डर : CM साय का गृह जिला जशपुर फिर से सरगुजा रेंज में शामिल, आदेश जारी
भूपेश बघेल के सरकार में जिस जशपुर को सरगुजा रेंज से हटाकर रायगढ़ रेंज में शामिल किया गया था, कांग्रेस सरकार में जुलाई माह में आदेश जारी किया गया था, अब साय सरकार में जशपुर को एकबार फिर से सरगुजा रेंज में शामिल कर लिया गया है, आज पुलिस गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
अब भाजपा की नई सरकार बनते ही बिलासपुर से जशपुर की ज्यादा दूरी देखते हुए गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर को रायगढ़ पुलिस रेंज से हटाकर फिर से सरगुजा में शामिल किया गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.