छत्तीसगढ़ खबरें

CG NEWS: छत्‍तीसगढ़ में अनुकंपा नियुक्ति को लेकर नए निर्देश जारी, जीएडी सेकरेट्री ने सभी विभाग प्रमुखों और कलेक्टर को कही यह बात

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में अनुकंपा नियुक्ति को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने नया पत्र जारी किया है, सचिव मुकेश कुमार बंसल ने सभी विभाग के प्रमुखों और कलेक्टर को जल्द अनुकंपा नियुक्ति के निर्देश दिए है।

CG NEWS: सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति दिवंगत परिवार के सदस्यों को तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु प्रावधानित किया गया है। तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु 10 प्रतिशत पदों पर ही नियुक्ति का प्रावधान है, जबकि चतुर्थ श्रेणी में ऐसी कोई बंधनकारी सीमा नहीं है। इसलिए लंबित अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों की समीक्षा करें। समीक्षा के बाद लंबित प्रकरणों में दिवंगत परिवार के आवेदनकर्ता को अगर तृतीय श्रेणी के पद रिक्त है तो उनकी मांग अनुरूप अनुकम्पा नियुक्ति दें। अगर पद खाली नहीं है, तो चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति प्रस्तावित करें एवं लिखित में सूचना देने को कहा है।

बता दें कि मार्च 2024 में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी एकजाई पुनरीक्षित निर्देश 2013 में संशोधन करने के लिए गए निर्णय लिया गया था। इस पर त्वरित अमल करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने कैबिनेट के निर्णय अनुसार संशोधन के बाद निर्देश जारी किया गया था।

मुख्यमंत्री साय की पहल पर नक्सल पीड़ित परिवारों के परिजनों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति

Forest Guard Bharti 2024: फारेस्ट गार्ड फिजिकल टेस्ट में शामिल नहीं हुए अभ्यर्थियों को मिलेगा एक और मौका, यह होगी पूरी प्रक्रिया
Back to top button
close