छत्तीसगढ़ खबरें

CG Suspend News: हेल्थ डायरेक्टर ने सहायक अधीक्षक को किया सस्पेंड, एसीबी ने घूस लेते रंगे हाथों किया था गिरफ्तार, अब विभाग ने किया निलंबित

CG Suspend News: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सेवाएं आयुक्त सह संचालक ने आदेश जारी करते हुए रिश्वतखोर सहायक अधीक्षक स्वास्थ्य सूरज कुमार नाग को निलंबित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के बाबू सूरज नाग स्टाफ नर्स से 2 साल के अध्यन अवकाश सेटलमेंट के एवज में 20 हजार रिश्वत ले रहा था, इसी दौरान एसीबी की टीम ने दबिश देकर क्लर्क सूरज नाग को रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।

बता दें कि प्रार्थी नेमिका तिवारी, स्टॉफ नर्स, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम, गरियाबंद ने एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर कार्यालय में शिकायत की थी, कि उसके द्वारा अध्ययन अवकाश स्वीकृति के लिये जिला स्वास्थ्य कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जो अग्रिम कार्यवाही हेतु संयुक्त संचालक (नर्सिंग), संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें सेक्टर-19 नवा रायपुर कार्यालय में लंबित था।

Chhattisgarh News; रिश्वतखोर BMO और बाबू गिरफ्तार: ACB की बड़ी कार्रवाई, बीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला

फाइल को अगली प्रक्रिया के लिये आगे बढ़ाने हेतु कार्यालय का सहायक अधीक्षक सूरज कुमार नाग के द्वारा 20 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहती थी, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों आरोपी को पकड़वाना चाहती थी। शिकायत सत्यापन पर सही पाये जाने से ट्रेप आयोजित कर आज दिनांक 19.07.2024 को आरोपी सूरज कुमार नाग को उसके शासकीय आवास के पास से प्रार्थी से 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था।

 

Back to top button
close