चुनाव आयोग ने 5 आब्जर्बर की नियुक्ति….IAS, IPS, IRS को दी चुनाव की कमान
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने रायपुर लोकसभा सीट के लिए आब्जर्बर की नियुक्ति की है, नियुक्त किये गए इन 5 ऑब्जरबरों में 2 जेनरल आब्जर्बर, 2 व्यय आब्जर्बर और एक पुलिस आब्जर्बर शामिल है |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
चुनाव आयोग ने आईएएस केशव प्रसाद पाठक और आईएएस चंद्रशेखर को जेनरल आब्जर्बर नियुक्त किया है, वही आईपीएस रंजीत मिश्रा को पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है | जबकि आईआरएस कुमार अजीत और जाधवर विवेकानंद को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।