Breaking : तेलंगाना के DG रायपुर पहुंचे…..नक्सल DG, बस्तर IG समेत 7 जिलों के SP के साथ चल रही बैठक, बस्तर में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर बना रहे रणनीति

बस्तर में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है | पहले चरण के चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही प्रशासनिक गतिविधियां भी बढ़ने लगी है | इसी सिलसिले में आज तेलंगाना के डीजी समेत आधा दर्जन अफसर रायपुर पहुंचे हुये हैं, जहाँ चुनाव के मद्देनजर नक्सल डीजी, बस्तर आईजी समर सात जिलों के एसपी के साथ बैठक चल रही है |

जानकारी के अनुसार आज सुबह तेलंगाना के डीजी महेंद्र रेड्डी, एडीजी समेत आधा दर्जन पुलिस अफसर रायपुर पहुँच चुके हैं, चुनाव के मद्देनजर इन अफसरों का रायपुर पुलिस मेस में नक्सल डीजी डीएम अवस्थी, बस्तर आईजी विवेकानंद झा समेत बस्तर के सात जिलों के एसपी के साथ बैठक चल रही है | बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर चर्चा चल रही है, साथ ही इसके लिए आगे की रणनीति भी बनाई जा रही है | इस बैठक में छत्तीसगढ़ में होने वाले पहले चरण के चुनाव की सुरक्षण व्यवस्था को लेकर एक तरह से रोड मैप तैयार कर दिया जायेगा | इसमें मतदान दल की सुरक्षा, मतदान के दिन की सुरक्षा, मतदान केंद्रों की सुरक्षा को लेकर विस्तृत तरीके से प्लान बनाया जा रहा है |

Related Articles

close