छत्तीसगढ़ खबरें

IAS Transfer News : राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 आईएएस अधिकारीयों के हुए तबादले, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

राज्यपाल के प्रमुख सचिव सास्वत मिश्रा को ओडिशा राज्य कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार के साथ वित्त और ऊर्जा विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा।

Odisha IAS Transfer : ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद बुधवार देर रात बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।राज्य सरकार ने नौ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरित कर उन्हें नई नियुक्तियां दी।इसमें कई अधिकारियों को विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत (जीए-पीजी) विभाग द्वारा जारी आदेश भी जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : IAS Transfer 2024 : राज्य में देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 11 IAS अधिकारियों का तबादला, 5 जिलों के कलेक्टर बदले, देखें लिस्ट

जानिए किस आईएएस को क्या सौंपी जिम्मेदारी?

  •  मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) निकुंज बिहारी धल के पास IDCO के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार।
  • एसीएस सुरेंद्र कुमार को GA-PG विभाग और पर्यटन विभाग के ACS के रूप में वर्तमान पोस्टिंग के अलावा संसदीय कार्य विभाग का प्रभार।
  • वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जी मथिवथनन को गोपबंधु प्रशासन अकादमी, भुवनेश्वर में प्रशिक्षण समन्वय के महानिदेशक ।
  • उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव हेमंत शर्मा को ओडिशा औद्योगिक संवर्धन और निवेश निगम (IPOCOL) के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार ।MS और ME विभाग के प्रमुख सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार ।
  • कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव उषा पाधी को वाणिज्य और परिवहन विभाग के अतिरिक्त प्रभार ।आवास और शहरी विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार ।
  • राज्यपाल के प्रमुख सचिव सास्वत मिश्रा को ओडिशा राज्य कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार के साथ वित्त और ऊर्जा विभागों का अतिरिक्त प्रभार ।
  • 1996 बैच के आईएएस अधिकारी विशाल कुमार देव को ओडिशा वन विकास निगम (OFDC) के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विभाग के प्रमुख सचिव ।
  • भास्कर ज्योति सरमा को खेल और युवा सेवा विभाग का सचिव।
  •  आर. विनील कृष्णा को भूमि रिकॉर्ड और निपटान विभाग के आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Forest Guard Bharti 2024: फारेस्ट गार्ड फिजिकल टेस्ट में शामिल नहीं हुए अभ्यर्थियों को मिलेगा एक और मौका, यह होगी पूरी प्रक्रिया

ये भी पढ़ें : IAS Transfer 2024: राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, आदेश जारी, देखिए लिस्ट

IAS TRANSFER : नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 9 आईएएस अफसर इधर से उधर, कईयों को अतिरिक्त प्रभार, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

ये भी पढ़ें : IAS Pooja Khedkar : कौन है ये नखरेबाज ट्रेनी IAS अफसर…लाल बत्ती वाली ऑडी कार, VIP नंबर प्लेट, अलग चैंबर जैसी VIP मांगों से अधिकारी भी हुए परेशान, Chief Secretary ने लिया एक्शन 

Back to top button
close