CM Vishnu Deo Sai: CG कैबिनेट के विस्‍तार की अटकलें तेज, CM विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा, पीएम सहित आला नेताओं से करेंगे मुलाकात

CM Vishnu Deo Sai. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर जा रहे है, इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री साय प्रदेश के रिक्त दो मंत्रियों के नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से चर्चा करेंगे, छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र से पहले साय सरकार नए मंत्रियों के नामों की घोषणा कर सकते है.

CM Vishnu Deo Sai. बता दें कि साय कैबिनेट में मुख्यमत्री सहित 11 मंत्री है. सदन संख्या की संख्या के आधार पर सत्तासीन सरकार को 15 प्रतिशत ही मंत्री बनने की बाध्यता है. इस हिसाब से दो मंत्रियों को कैबिनेट में और जगह मिल सकती है. बीजेपी सूत्रों की माने तो एक अनुभवी और एक नए विधायक को कैबिनेट में और शामिल किया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ मानसून सत्र में होने वाले कैबिनेट में विस्तार में दो मंत्रियों को मंत्रिमंडल का सदस्य बनाया जा सकता है, मंत्री में जिन नामो की चर्चा चल रही है उनमे है वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत, रायपुर उत्तर विधायक पुरेंद्र मिश्रा , दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव इसके साथ ही कुरूद से विधायक अजय चंद्राकर बिलासपुर से अमर अग्रवाल का भी नाम चल रहा है

Related Articles

close