संकट में संविदा वाले IAS-IPS : पूर्व गृहमंत्री ने संविदा वाले IAS-IPS के खिलाफ खोला मोर्चा, CM साय को लिखा पत्र; कहा- संविदा पर काम कर रहे IAS-IPS कांग्रेस मानसिकता वाले, खत्म हो इनकी सेवाएं
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने संविदा नौकरी कर रहे रिटायर्ड IAS, IPS और IFS अफसरों की सेवाएं समाप्त करने की मांग की है। इसे लेकर BJP के पूर्व विधायक ने CM विष्णुदेव साय और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि ये अफसर कांग्रेसी मानसिकता वाले हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
उन्होंने पत्र में कहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस सरकार ने अपने चहेते अधिकारियों और कर्मचारियों को संविदा में नियुक्त किया था। वे विधानसभा और लोकसभा चुनावों में उनका दुरुपयोग करते हुए उनसे फायदा लेना चाहते थे। इन्हें नियम न होने के बावजूद संविदा नियुक्ति दी गई थी। उन्होंने अनुरोध किया कि इन अधिकारी-कर्मचारियों की संविदा अवधि समाप्त करके नए लोगों की पदस्थापना का निर्देश देना चाहिए।