BJP की ऐतिहासिक बढ़त पर PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई, कहा- सबका साथ+सबका विकास+ सबका विश्वास= विजयी भारत

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक बढ़त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट कर बधाई दी है, रुझानों में 300 आकड़ा पार करने के बाद पीएम मोदी ने अपने ‘सबका साथ सबका विकास’ मंत्र के आगे ‘सबका विश्वास’ जोड़ा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”सबका साथ+सबका विकास+ सबका विश्वास= विजयी भारत |

वही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर बधाई दी है, शाह ने कहा कि अपने अथक परिश्रम से देश के हर बूथ पर बीजेपी को मजबूत कर मोदी सरकार बनाने वाले बीजेपी के करोड़ों कर्मठ कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई |

पीएम नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा, ‘भारत की एक बार फिर से जीत हुई, विजयी भारत, इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हम साथ में बढ़े, साथ में समृद्ध हों, साथ में हम एक मजबूत और सम्मिलित भारत बनाए |

लोकसभा चुनावों में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि
सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत

बता दें कि बीजेपी ने अकेले 300 का आंकड़ा पार कर लिया है, ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी 301 सीटों पर आगे चल रही है,जबकि कांग्रेस पिछड़ती दिखाई दे रही है |

Related Articles

close