पुलिस विभाग में 28 ASI का तबादला…..लम्बे समय से नक्सल इलाकों में थे तैनात

राज्य शासन ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग और प्रशासनिक सेवा में तबादले करने के बाद आज फिर पुलिस विभाग में थोक में तबादला किया है |  पुलिस विभाग ने 28 एएसआई का प्रभार बदलने के साथ ही उन्हें नवीन पदस्थापना दी गई है | बताया जा रहा है तबादला किये गए ये सभी एएसआई लम्बे समय से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात थे |

Related Articles

close