सेंट्रल जीएसटी के दो सुप्रिंटेंडेंट सस्पेंड, व्यापारियों से वसूले थे लाखों रुपए, वित्त मंत्री के शिकायत के बाद की गई कार्रवाई
छतीसगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी के शिकायत के बाद दिल्ली केंद्रीय जीएसटी बोर्ड ने दो सुप्रिंटेंडेंट को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि दोनों अफसरों ने प्रदेश के दो व्यापारियों से जीएसटी में गड़बड़ी के नाम से सात लाख रूपये वसूले थे, जिसकी शिकायत व्यापारियों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से की गई थी।
जानकारी के मुताबिक सेंट्रल जीएसटी सुप्रिंटेंडेंट पल्लव पारगनिहा और आशीष पाठक के खिलाफ जबरन वसूली किये जाने की काफी शिकायत मिल रही थी , दोनों अफसरों ने छत्तीसगढ़ के दो व्यापारियों को केंद्रीय जीएसटी में गड़बड़ियों के नाम पर धमकाकर सात लाख वसूले थे, इसकी शिकायत वित्त मंत्री ओपी चौधरी से की गई, वित्त मंत्री ने दोनों अफसरों की शिकायत दिल्ली केंद्रीय जीएसटी बोर्ड में की थी, वित्त मंत्री की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली केंद्रीय जीएसटी बोर्ड ने कर्रवाई की।
CG Anukampa Niyukti: जल्द होगी अनुकंपा नियुक्ति, शासन ने सभी कलेक्टरों को लिखा पत्र, देखें आदेश
शिकायत के बाद सेंट्रल जीएसटी के छत्तीसगढ़ में पदस्थ सुप्रिंटेंडेंट पल्लव पारगनिहा और आशीष पाठक के खिलाफ जांच कराई गई जिसमें दोनों अफसरों को दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।