तीन आरक्षक सस्पेंड : SP ने तीन आरक्षक को किया सस्पेंड, कस्डटी से आरोपी के फरार होने के बाद की गई कार्रवाई
पुलिस कस्डटी से गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी के फरार होने के बाद एसपी ने बड़ी करवाई करते हुये तीन आरक्षक को निलंबित कर दिया है, बताया जा रहा है कि पुलिस आमागुड़ा के पास चाय पीने के लिए रुके थे इसी दौरान आरोपी मौका पाकर फरार हो गए, वहीं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, मामला बस्तर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक 25 सितम्बर को केशकाल पुलिस ने सूरज बतरा को पिकअप वाहन में गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था, जिक्से बाद 26 सितम्बर की शाम आरोपी को सेंट्रल जेल जगदलपुर ले जाय जा रहा था, इसी दौरान पुलिस चाय पीने रुके, जिसके बाद आरोपी बस से कूदकर फरार हो गया है। आरोपी के फरार होने के बाद इस मामले की जानकारी कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
CG Anukampa Niyukti: जल्द होगी अनुकंपा नियुक्ति, शासन ने सभी कलेक्टरों को लिखा पत्र, देखें आदेश
आरोपी के फरार होने के बाद एसपी कोंडागांव ने अनुशासनहीनता पाए जाने पर आरक्षक बुधराम नेताम, आरक्षक विजय नेताम एवं आरक्षक हरेंद्र शोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।