CG Anukampa Niyukti: जल्द होगी अनुकंपा नियुक्ति, शासन ने सभी कलेक्टरों को लिखा पत्र, देखें आदेश

CG Anukampa Niyukti: छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के सभी जिलों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति को लेकर सभी कलेक्टरों को आदेश जारी किया है, 782 लोगों का अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन पेंडिंग है, इसमें से तृतीय श्रेणी में 544 और चतुर्थ श्रेणी के 238 लोगों का अनुकम्पा नियुत्कि होना है।

बता दें कि अनुकंपा नियुक्ति के पेंडिंग मामलो में छत्तीसगढ़ सरकार ने 7 अगस्त 2024 को पत्र जारी कर आवेदन मांगी थी, कुछ प्रकरण ऐसे है जो लम्बे समय से पेंडिग है इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की गई थी, वही लंबित केस पर मुख़्यमंतीर ने नाराजगी भी जाहिर किया था।

CG Anukampa Niyukti: सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि तृतीय श्रेणी के सीधी भर्ती के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति के लिए 10 प्रतिशत की सीमा बंधन लागू है।

CG में बंपर भर्ती, छतीसगढ़ के अलग-अलग विभागों में 3458 पदों पर निकली वैकेंसी, CMO ने दी जानकारी, यहां देखें किस डिपार्टमेंट में कितनी जॉब

ऐसे में यदि तृतीय श्रेणी के पद रिक्त न हों, तो आवेदक को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जाएगा। यदि आवेदक के स्तर से आवेदन लंबित है, तो उन्हें व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर आवेदन प्राप्त करने में सहयोग प्रदान किया जाए।

 

 

Related Articles