Tehsildar strike in chhattisgarh : तहसीलदार और नायब तहसीलदार आज से हड़ताल पर, कोर्टरूम में मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल
Tehsildar strike in chhattisgarh. नायब तहसीलदार के साथ हुए मारपीट के बाद तहसीलदार और नायब तहसीलदार दो दिनों के लिए हड़ताल पर जा रहे है, कनिष्क प्रशासनिक संघ ने राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा को ज्ञापन सौंपकर हड़ताल पर जाने की बात कही ,इसके साथ ही कार्यालय में सुरक्षा देने समेत 7 सूत्री मांगें रखी है, वही मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.
Tehsildar strike in chhattisgarh. बता दें कि महासमुंद जिले के झलप में स्थित उप तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार युवराज साहू के कुलप्रीत सिंह नामक के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई। बातचीत के दौरान कुलप्रीत सिंह ने राजस्व अफसर को उन्हीं के दफ्तर में मारपीट किया, जिसके बाद अधिकारियों द्वारा शिकायत करने पर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया।
बताया जा रहा है कि झलप में नायब तहसीलदार से मारपीट से तहसीलदार और नायब तहसीलदार आक्रोशित हैं, जिसके बाद नायब तहसीलदार से मारपीट की घटना के विरोध में 10 से 12 जुलाई तक हड़ताल का ऐलान किया है। आज इसी संदर्भ में मंत्री टंक राम वर्मा कार्यालय के पहुचंकर कनिष्क प्रशासनिक संघ के बैनर तले ज्ञापन सौंपते हुए कार्यालय में सुरक्षा देने समेत 7 सूत्रीय मांग सामने रखी गई है, और मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की चेतावनी भी दी है।