Budget 2024 प्रतिकिया : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने दी प्रतिक्रिया, बोले – पुरानी पेंशन की बहाली नहीं होने से निराशा
Budget 2024. छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बजट प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग देश भर के कार्मिक कर रहे थे, छत्तीसगढ़ में भी समुचित रूप से लागू नही हुआ है, 1 लाख 60 हजार शिक्षकों को संविलियन तिथि से पुरानी पेंशन देय है, जबकि उनकी सेवाएं 1998 से आरम्भ है, उनकी सेवा का अधिकांश समय व्यर्थ जा रहा है, जिससे अधिकांश शिक्षक पुरानी पेंशन के लाभ से वंचित हो गए है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय बजट में पुरानी पेंशन बहाली का भरोसा था, किन्तु अब निराशा हाथ लगा है, राष्ट्रीय वेतन आयोग के गठन की आश भी बजट में पूरी नही की गई है, जबकि महंगाई चरम पर है, इससे कर्मचारी वर्ग निराश है।