New DGP in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ को अगले महीने मिलेगा नया DGP..अशोक जुनेजा जुलाई में हो रहे रिटायर…इन नामों पर चर्चा हुई तेज

21 जुलाई को रिटायर हो रहे डीजीपी, नए डीजीपी की अगले माह नियुक्ति

New DGP in Chhattisgarh : छत्‍तीसगढ़ को जल्‍द ही नया पुलिस कप्‍तान मिलने वाला है। इसको लेकर पुलिस विभाग और सरकार में नए डीजीपी कौन को लेकर चर्चाएं होने लगी है। वहीं बीजेपी सरकार के करीबी अधिकारी कौन है, कौन-कौन से आईपीएस अधिकारी इस रेस में शामिल है। इसकी चर्चा भी होने लगी है। यह चर्चा इसलिए हो रही है, क्‍योंकि वर्तमान डीजीपी का अगले महीने रिटायरमेंट है। इसके चलते जुलाई के अंतिम सप्‍ताह तक नया डीजीपी छत्‍तीसगढ़ को मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें : New Criminal Law 2024: 1 जुलाई से मोबाइल-ईमेल से दर्ज होगी रिपोर्ट, पुलिस तुरंत दर्ज करेगी FIR, ‘पावरफुल’ बना जाएगा आम आदमी; जानें सबकुछ

New DGP in Chhattisgarh : अगले महीने 21 जुलाई को मौजूदा पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा (DGP ashok juneja) रिटायर हो रहे हैं। 1989 बैच के आईपीएस अफसर अशोक जुनेजा 11 नवंबर, 2021 को डीजीपी बनाए गए थे, भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों के प्रमोशन को लेकर जल्द ही डीपीसी होगी, जिसमें अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता को डीजी बनाया जा सकता है। इसके अलावा दो और सीनियर आईपीएस पवन देव और एसआरपी कल्लूरी का नाम भी इस सूची में है, लेकिन उनके प्रमोशन को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है।

1992 बैच के दो अफसर पवन देव और अरुण देव गौतम के अलावा 1994 बैच के दो अफसर हिमांशु गुप्ता और एसआरपी कल्लूरी ने डीजी बनने की 30 साल की सेवा की मियाद पूरी कर ली है। पवन देव और अरुण देव दो साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं। पदोन्नति की पात्रता रखने वाले ये चारों अधिकारी वर्तमान में एडीजी के पद हैं। डीजी प्रमोशन पाने के बाद किसी एक को डीजीपी और एक को स्पेशल डीजी बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : IPS Quaiser Khalid: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई, IPS को किया गया सस्पेंड, इस मामले में हुई कार्रवाई

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से डीजीपी अशोक जुनेजा को हटाए जाने की चर्चा तेज हो गई थाी, लेकिन यूपीएससी से दो साल की नियमित नियुक्ति मिलने की वजह से उन्हें कंटीन्यू किया गया। नए अफसरों को प्रमोशन दिए जाने के बाद पीएचक्यू में फेरबदल होना तय माना जा रहा है। वर्तमान में पवन देव छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन (सीजीपीएचसी), अरुण देव गौतम गृह विभाग के सचिव, हिमांशु गुप्ता मुख्यालय में एडीजी प्रशासन और एसआरपी कल्लूरी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में पदस्थ हैं।

 

Related Articles