देश - विदेश

शादीशुदा महिला से रेप : होटल में बंधक बनाकर 15 दिन तक किया रेप, वीडियो वायरल करने की दी धमकी

महराजगंज जिले से शादीशुदा महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि युवक ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ गलत काम किया. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से शादीशुदा महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि वो थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में अपने मामा के घर आई हुई थी. उसके पूर्व से परिचित युवक ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ गलत काम किया. वह उसे कानपुर ले गया जहां एक होटल में 15 दिन तक उसके साथ गलत काम करता रहा. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि उसका पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है. 10 जुलाई को वो अपने मामा के घर आई थी, दो सिंतबर की दोपहर पड़ोस के गांव में रहने वाला युवक उसके मामा के घर के पास आया और फोन कर उसे मिलने के लिए बाहर बुलाया. फिर युवक ने अपने फोन पर उसके अश्लील फोटो और वीडियो दिखाए।

CG आकाशीय बिजली का कहर : आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

होटल में 15 दिन तक शादीशुदा महिला से रेप
इसके बाद शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा. जब महिला ने इसका विरोध किया तो जातिसूचक शब्द बोल उसके फोटो और वीडियो ससुराल वालों को भेजने की धमकी देने लगा।

इस बात से डर कर वह युवक के कहने पर कानपुर चली गई. जहां आरोपी ने 15 दिन तक उसके साथ रेप किया. 17 सितंबर को उसे लेकर वह गोरखपुर पहुंचा जहां पहले से युवक के माता-पिता गाड़ी लेकर पहुंचे थे. इसके बाद युवक की मां अपने मायके पिपराइच क्षेत्र में युवती को लेकर गई और शादी का दबाव बनाने लगी।

CG सीबीआई लिमिट तय : राज्य कर्मियों के खिलाफ जांच करने से पहले CBI को लेनी होगी अनुमति, सरकार ने जारी की अधिसूचना

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि कोतवाली पुलिस को एक तहरीर मिली है जिसमें एक महिला के साथ रेप हुआ. पीड़िता का कोई पूर्व परिचित प्राइवेट फोटो दिखाकर उसे कानपुर ले गया. जहां होटल में उसके साथ करीब 15 दिन तक रेप किया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button
close