पटवारियों को नोटिस : तहसीलदार ने 19 पटवारियों को थमाया नोटिस, जानें पूरा मामला

रायपुर। मंदिरहसौद तहसील के तहसीलदार द्वारा 19 पटवारियों को नोटिस थमा दिए जाने के बाद से विवाद हो गया है, राजस्व पटवारी संघ तहसील शाखा मंदिर हसौद ने तहसीलदार को पत्र लिखकर नोटिस को शून्य करने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक मंदिरहसौद तहसील के तहसीलदार राजकुमार साहू ने काम न करने वाले 19 पटवारियों को कारण बतावो नोटिस जारी किया है, नोटिस जारी होने के बाद राजस्व पटवारी संघ ने पटवारी के आदेश का विरोध किया किया है, पटवारी संघ हसौद ने तहसीलदार को पत्र लिखकर जारी की गई नोटिस को शून्य करने की मांग की है, यदि ऐसा नहीं किये जाने पर राजस्व पटवारी संघ तहसील शाखा मंदिर हसौद ने तहसीलदार राजकुमार साहू को चेतावनी दी है की पटवारी संघ उनके खिलाफ कोई उचित कदम उठाने के लिए बाध्य होगा।

CG आयुष्मान कार्ड पंजीयन शुरू : घर बैठे इस एप्प से अब खुद कर सकते है पंजीयन

संघ ने कहा है कि तहसीलदार ने कारण बतावो नोटिस वाट्सअप के माध्यम से जारी किया गया है।

Related Articles