Lebanon Pager Blast: पेजर सीरियल ब्लॉस्ट में 11 लोगों की मौत. 4 हजार से ज्यादा घायल, हिजबुल्लाह का इजराइल पर आरोप

Lebanon Pager Blast: लेबनान में मंगलवार को संचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सैकड़ों पेजरों में एक साथ विस्फोट हो गया जिसके चलते करीब 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, करीब करीब 4000 लोग घायल हो गए हैं. पेजर हैक हुए. उसमें चिप बम लगाई. या इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने पेजर कंपनियों की सप्लाई चेन को प्रभावित किया।

इस हमले के पीछे इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ होने का शक लेबनान को है. हमले के इस नए तरीके को लेकर कई सवाल लोगों के मन में हैं. लोग जानना चाहते हैं कि कैसे संभव हुआ होगा ये. हैकिंग, चिप बम या और कौन सा तरीका है जिसका इस हमले में इस्तेमाल हुआ होगा।

CG NEWS: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने विधानसभावार बांटी जिम्मेदारी, सचिव व संयुक्त सचिव की नियुक्ति, इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Lebanon Pager Blast: एक साथ सैकड़ों पेजरों में ब्‍लास्‍ट
लेबनान के लोग मंगलवार को तब दहशत में आ गए, जब एक के बाद एक पेजर फटने लगे. सैकड़ों पेजरों में एक साथ विस्फोट होने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 2,700 से अधिक घायल हो गये. गौर करने वाली बात यह भी है कि ‘पेजर अटैक’ का शिकार होने वाले ज्यादातर हिजबुल्लाह सदस्य हैं. घायलों में 200 के लगभग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. ऐसे में मरनेवालों की संख्‍या बढ़ सकती है. लेबनान के अल-जदीद टीवी चैनल ने इजरायली सेना पर इन पेजर की बैटरियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जिसके कारण विस्फोट हुए. हालांकि, अभी तक इसकी पुख्‍ता जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर, विस्‍फोट कैसे हुए।

 

Related Articles