IPS Cadre Allocation: 2024 बैच के 180 आईएएस को कैडर एलॉट, छतीसगढ़ को मिले 3 IAS अफसर, देखें पूरी लिस्ट

IPS Cadre Allocation: केंद्रीय कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2024 बैच के180 आईएएस को कैडर एलॉट किया गया है. जिसमें छतीसगढ़ को तीन आईएएस मिले है. ये तीनों आईएएस आउटसाइडर है. केंद्रीय कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय द्वारा कैडर एलॉट किये जाने के बाद जल्द ही जहां एलॉट की गई है वहां की सरकार आईएएस अफसरों की पोस्टिंग करेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
पश्चिम बंगाल के रहने वाले अक्षय दोशी को छत्तीसगढ़ कैडर दिया गया है. यूपीएससी में उनका 75 रैंक आया है. इसके साथ ही उत्तरप्रदेश के रहने वाले विपिन दुबे को छतीसगढ़ का कैडर मिला है. विपिन दुबे का यूपीएससी में 238 रैंक आया है. वही यूपीएससी में 441 वीं रैंक हासिल करने वाले क्षितिज गुरभेले को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है. वे महाराष्ट्र के रहने वाले है।