IAS Transfer : 7 IAS अफसरों का हुआ तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, जानें किसको कहां से मिली जिम्मेदारी

IAS Transfer : राज्य में शांति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार ने आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है, पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सरकार ने 7 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी किये है।

डॉक्टरों की मांगों को मानते हुए कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल को उनके पद से हटा दिया गया है। अब कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा होंगे। वह पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) पद पर कार्यरत थे।

आईपीएस अधिकारी विनीत कुमार गोयल अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) और आईजीपी, एसटीएफ, पश्चिम बंगाल के पद पर तैनात किया गया है।
ज्ञानवंत सिंह, निदेशक, आर्थिक अपराध निदेशालय को स्थानंतरित करने एडीजी एवं आईजीपी, आईबी पद पर नियुक्त किया गया है।
जावेद शामीम को एडीजी एवं आईजीपी, आईबी पद से हटाकर एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) पद पर भेजा गया है।
त्रिपुरारी अथर्व को एडीजी एवं आईजीपी, एसटीएफ को आर्थिक अपराध निदेशालय का डायरेक्टर बनाया गया है।
अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कमिश्नर, नॉर्थ डिवीजन, कोलकाता को सर्कल ऑफिसर, ईएफआर द्वितीय बटालियन पद पर नियुक्त किया गया है।
IAS Transfer : दीपक सरकार, डिप्टी कमिश्नर, ईस्ट, सिलीगुड़ी पीसी को नॉर्थ डिवीजन, कोलकाता का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है।

 

Related Articles