CGPSC Case: CGPSC घोटाले में बड़ा एक्शन, सीबीआई ने की कई जगह छापेमारी, इनकी नियुक्ति है विवादित, लिस्ट में कांग्रेस नेता, आईएएस अफसर के रिश्तेदार का नाम शामिल

CGPSC Case: सीजी पीएससी की भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगा है। पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी सहित अन्‍य आईएएस, आईपीएस अफसरों और नेताओं के रिश्‍तेदाराें के चयन का आरोप लगा है। यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। राज्‍य में विधानसभा चुनाव के दौरान पीएससी की भर्ती में घोटला बड़ा मुद्दा बना था। भाजपा ने सत्‍ता में आने पर इस मामले की जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने का वादा किया था। भाजपा की सरकार ने पुरे मामले की जाँच सीबीआई को सौंप दी थी, इसी मामले मेंसीबीआई ने आज एकबार फिर से छापेमारीकी है |

आपको बता दें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है युवाओं में इस घोटाले को लेकर जमकर नाराजगी थी, इसके विरोध में स्टूडेंट्स जगह -जगह विरोध प्रदर्शन भी किये थे, वही इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री ननकी राम कवर ने हाईकोर्ट पर याचिका दायर की थी, साथ ही हाईकोर्ट में इस नियुक्ति को लेकर चुनौती दी गई थी। इस मामले को लेकर पूर्व कांग्रेस की सरकार ने भी सीबीआई जाँच के लिए कहा था, वही बीजेपी ने इस मामले को मुद्दा बनाते हुए कहा था कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद बीजेपी सरकार सीजीपीएससी भर्ती घोटाला मामले की सीबीआई जाँच कराएगी ।

बता दें कि सीबीआई ने तत्कालीन सीजीपीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव जेके ध्रुव और अन्य के खिलाफ कथित भाई-भतीजावाद और अपने अयोग्य बेटों, बेटी, रिश्तेदारों और परिचितों को जिला कलेक्टरों, डिप्टी एसपी के बड़े पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए मेरिट सूची में डालने के आरोप में FIR दर्ज किया था। इन सभी पर आरोप है कि 2020-22 के दौरान जिला कलेक्टरेट और डिप्टी एसपी के पदों पर तत्कालीन अध्यक्ष, अधिकारियों और राजनेताओं के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों महत्वूपर्ण पदों पर नियुक्ति की गई थी।

इनकी नियुक्ति है विवादित

  • नितेश, डिप्टी कलेक्टर, पीएससी के अध्यक्ष तामन सिंह सोनवानी का पुत्र, सरनेम छिपाया गया
  • साहिल, डीएसपी, पीएससी के अध्यक्ष तामन सिंह सोनवानी के बड़े भाई का पुत्र, सरनेम छिपाया गया
  • निशा कोशले, डिप्टी कलेक्टर, पीएससी के अध्यक्ष तामन सिंह के पुत्र नितेश की पत्नी
  • दीपा अजगले/आडिल जिला आबकारी अधिकारी, पीएससी के अध्यक्ष तामन सिंह सोनवानी के भाई की बहू
  • सुनीता जोशी, लेबर आफिसर, पीएससी के अध्यक्ष तामन सिंह सोनवानी की बहन की पुत्री
  • सुमित ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर, लोक सेवा आयोग के सचिव अमृत खलखो का पुत्र
  • नेहा खलखो, डिप्टी कलेक्टर, लोक सेवा आयोग के सचिव अमृत खलखो का पुत्री
  • प्रखर नायक, डिप्टी कलेक्टर, कांग्रेस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार का पुत्र
  • अन्यया अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता की पुत्री
  • शशांक गोयल, डिप्टी कलेक्टर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधीर कटियार का दामाद
  • भूमिका कटियार, डिप्टी कलेक्क्टर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधीर कटियार की पुत्री।
  • निखिल खलखो, डिप्टी कलेक्टर, लोक सेवा आयोग के सचिव अमृत खलखो का पुत्र
  • स्वर्णिम शुक्ला, डिप्टी डायरेक्टर, कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला की पुत्र
  • राजेंद्र कुमार कौशिक, डिप्टी कलेक्टर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता का पुत्र
  • साक्षी ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर, बस्तर नक्सल आपरेशन के डीआइजी ध्रुव की पुत्री
  • प्रज्ञा नायक, डिप्टी कलेक्टर कांग्रेस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार क पुत्री
  • खुशबू बिजौरा, डिप्टी कलेक्टर, कांग्रेस नेता के ओएसडी के साढू भाई की पुत्री।
  • मिनीक्षी गनवीर, डिप्टी कलेक्टर, गनवीर की पुत्री जो कि लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तामन सिंह सोनवानी के साथ रहती हैं।

Related Articles