CBI Raid Chhattisgarh: CGPSC घोटाला मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, बिलासपुर के कांग्रेस नेता, IAS अफसर और PSC चेयरमैन के ठिकानों पर दबिश, कई जिलों में छापेमारी से मचा हड़कंप
CBI Raid Chhattisgarh: सीजीपीएससी भर्ती घोटाले मामले में सीबीआई ने कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला, तत्कालीन सीजीपीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव जेके ध्रुव और राज्यपाल के पूर्व सचिव आईएएस अमृत खलको के घर में सुबह सुबह छापा मारा है, सीबीआई अभी इस मामले की पूछताछ कर रही है।
सीबीआई ने एक महिला और सात पुरुष अधिकारी के साथ आज सुबह कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के यदुनन्दनगर स्थित पुराने मकान पर दबिश दी,इसके बाद तिफरा परसदा स्थित उनके नए घर पहुंची, हालंकि इस दौरान कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला नहीं थे, घर वालों ने सीबीआई को बताया कि वे दो दिनों से बाहर गए हुए है, सीबीआई राजेंद्र शुक्ला के परिजनों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का चयन डिप्टी डायरेक्टर के पद पर चयन हुआ था।
वही सीबीआई ने पूर्व सचिव आईएस अमृत खलको के भिलाई स्थित तालपुरी कालोनी में और पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के रायपुर निवास स्वर्णभूमि समेत तीन स्थानों पर सीबीआई ने दबिश दी, सीबीआई की टीम इन सभी स्थानों में दबिश देकर CGPSC घोटाले की जांच कर रही है। सीबीआई सीजी पीएससी घोटाले मामले में अलग-अलग स्थानों पर एक साथ दबिश देकर पूछताछ कर रही है,
सीजीपीएससी भर्ती घोटाले मामले की सीबीआई कार्रवाई पर वित्त मंत्री ओ.पी ,चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पांच साल के शासनकाल में माफियाराज ने पीएससी में भ्रष्टाचार कर युवाओं के भविष्य को दांव पर लगा दिया। अब सुशासन के दौर में भ्रष्टाचारी बेनकाब होंगे। युवाओं के साथ अन्याय नहीं चलेगा, उन्हें न्याय मिलेगा।
बता दें कि सीबीआई ने तत्कालीन सीजीपीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव जेके ध्रुव और अन्य के खिलाफ कथित भाई-भतीजावाद और अपने अयोग्य बेटों, बेटी, रिश्तेदारों और परिचितों को जिला कलेक्टरों, डिप्टी एसपी के बड़े पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए मेरिट सूची में डालने के आरोप में FIR दर्ज किया था। इन सभी पर आरोप है कि 2020-22 के दौरान जिला कलेक्टरेट और डिप्टी एसपी के पदों पर तत्कालीन अध्यक्ष, अधिकारियों और राजनेताओं के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों महत्वूपर्ण पदों पर नियुक्ति की गई थी।