CG Police Promotion : 53 ASI को SI के पद पर मिली प्रमोशन, DGP ने जारी किया आदेश
CG Police Promotion : छतीसगढ़ में 53 पुलिस कर्मियों को ASI से SI बनाया गया है, पुलिस मुख्यालय ने पदोन्नत कर्मचारियों की आदेश सूची जारी कर दिया है, बता दें कि इससे पहले एएसआई की योग्यता सूची 12 अगस्त की जारी की गई थी, यह आदेश डीजीपी अशोक जुनेजा ने जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक, 53 सहायक उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


CG MLA Devendra Yadav : देवेंद्र यादव को कोर्ट से बड़ा झटका, 7 दिनों के लिए फिर बढ़ी न्यायिक रिमांड










