CG News: कांग्रेस नेता तैय्यब हुसैन गिरफ्तार, पिछले कई महीनों से थे फरार, पुलिस कर रही पूछताछ, थानों में अलग-अलग मामलों में दर्ज है अपराध

बिलासपुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने मामले में पिछले कई महीनों से फरार चल रहे है कांग्रेस नेता तैयब हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है, पिछले कई महीनों से पुलिस तैयब की तलाश कर रही थी, तैयब के खिलाफ अलग-अलग मामलों में सरकंडा और सकरी थाने में अपराध दर्ज है।

थाना सकरी के पुलिस टीम ने लम्बे समय से फरार चल रहे कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है, तैयब ने जमानत के लिए आवेदन भी लगाया था,जिसे निरस्त कर दिया गया था, तैएब हुसैन के ख़िआलफ अलग अलग मामलों में थाना सकरी और थाना सरकंडा में मामला दर्ज है।

बता दें कि चांटीडीह निवासी रज्जब अली पिता स्व. रोशन अली 56 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, उनके पास से एक पेज का सुसाइड नोट मिला था, जिसमें अकबर खान समेत तैयब हुसैन का भी नाम शामिल था, मृतक के परिजनों ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी इसके लिए परिजनों ने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था।

तैयब हुसैन के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज की गई थी, जिसके बाद से आरोपी तैयब फरार चल रहा था, फिलहाल पुलिस तैयब से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

close