Trending

CG- छुट्टी घोषित: तीन दिन रहेगी छुट्टी, साल 2026 के लिए स्थानीय अवकाश का आदेश हुआ जारी, देखिये आदेश

Chhattisgarh Holiday News : नये साल की शुरुआत होने वाली है। साल 2026 के स्वागत में बस 72 घंटे का वक्त बचा है। नये साल में होने वाले शासकीय अवकाश की सूची पहले जारी हो गयी है। अवकाश के साथ स्थानीय प्राथमिकताओं के आधार पर तीन स्थानीय अवकाश भी दिया जायेगा।

स्थानीय अवकाश को लेकर जिला प्रशासन निर्णय लेता है, कि वो स्थानीय अवकाश की सूची में से कौन से तीन अवकाश पर जिले में छुट्टी का निर्णय लेगा। सरगुजा में कलेक्टर अजीत बसंत ने तीन स्थानीय अवकाश का ऐलान किया है।

जिन तीन तिथियों में अवकाश घोषित किया गया है, उसमें ढोल ग्यारस यानि कर्मा पर 22 सितंबर 2026 दिन मंगलवार को छुट्टी होगी। वहीं दूसरा स्थानीय अवकाश महाअष्टमी यानि नवरात्र की अष्टमी पूजा को 19 अक्टूबर 2026 दिन सोमवार को रहेगी। वहीं तीसरी स्थानीय छुट्टी दीपावली के दूसरे दिन यानि गोवर्धन पूजा पर 9 नवंबर 2026 सोमवार के दिन होगी।

 

Related Articles

close