छत्तीसगढ़ खबरें
कांग्रेस को बड़ा झटका : पूर्व महापौर ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा
छतीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता जाने के बाद से धीरे-धीरे कांग्रेस के नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहें है या तो फिर किसी दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे है, आज फिर कांग्रेस के पूर्व महापौर जेठूराम मनहर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, वे रायगढ़ के पूर्व महापौर थे, हालंकि पूर्व महापौर ने इस्तीफे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है की पूर्व महापौर जेठूराम मनहर पार्टी के अनदेखी से नाराज थे।
पूर्व महापौर ने अपना इस्तीफा सीधे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में उन्होंने लिखा है कि वे कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपनी व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं।